स्थान:- मंडी खटीकान (सूरजपोल), जयपुर
दिनाक:- 10 अक्टूबर 2025
समय:- 09:00 AM से 01:00 PM
उपस्थित संख्या:- 64
12 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित
अशोका फ़ाउंडेशन एवं पुण्यार्थम् संस्था के संयुक्त तत्वावधान में मंडी खटीकान, सूरजपोल स्थित सामुदायिक केंद्र में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर फाउंडेशन के अंधता निवारण महाभियान के तहत आयोजित 102वां शिविर था।
सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चले इस शिविर में कुल 64 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 12 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किए गए। इन सभी का नि:शुल्क ऑपरेशन शनिवार को किया जाएगा। ऑपरेशन के पश्चात मरीजों की स्थिति की जांच के लिए दो फॉलोअप – पहला 7 दिन बाद और दूसरा एक माह बाद किया जाएगा। शिविर में जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां भी प्रदान की गईं।
अशोका फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. सोनिया धीरज जैन ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा अंधता के उन्मूलन हेतु सतत अभियान चलाया जा रहा है, और यह शिविर उसी कड़ी का एक हिस्सा है। उन्होंने बताया कि अब तक जयपुर के महेश नगर, सूरजपोल, झोटवाड़ा और रामपुरा डाबड़ी क्षेत्रों में आयोजित 101 शिविरों के माध्यम से 5,100 से अधिक मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाए जा चुके हैं।
शिविर में वार्ड पार्षद घनश्याम टेपन (सूरजपोल), ओमप्रकाश खंडेलवाल (पूर्व वार्ड अध्यक्ष, भाजपा), ओमप्रकाश परेवा (समाजसेवी व प्रॉपर्टी डीलर), तथा योगेश कुमार (पुण्यार्थम् संस्था, भाग-3 प्रभारी) उपस्थित रहे।
फाउंडेशन नेत्र रोगों के उपचार के साथ-साथ दिव्यांगजन सहायता, शिक्षा, नशा मुक्ति, तथा पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक क्षेत्रों में भी सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।






