Bhagwan Mahaveer Child Welfare Trust

शिक्षा
संस्कार
स्वास्थ्य
स्वावलंबन

BHAGWAN MAHAVEER CHILD WELFARE TRUST

भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट

स्थान:- मालवीय नगर, शास्त्री नगर, दादी का फाटक(विद्याधर नगर), आमेर जयपुर, राजस्थान।
तारीख:- 9 अगस्त 2025

रक्षाबंधन का पर्व पुण्यार्थम् (माधव संस्कार केंद्र) की बालिकाओं द्वारा अपने हाथों से बनाई राखी को लेकर निकटतम पुलिस थाने में नियुक्त पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर हर्षोल्लास से मनाया। यह आयोजन आपसी विश्वास, भाईचारे और समाज में सुरक्षा की भावना को मज़बूत करने की एक अनोखी मिसाल बना।
कार्यक्रम का आयोजन थाने के अधिकारियों व पुण्यार्थम के कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया गया था। बस्ती की बालिकाओं ने थाने पहुँचकर पहले पुलिसकर्मियों को तिलक लगाया, फिर राखी बाँधी और मिठाई खिलाई। बच्चों ने भी शुभकामना संदेश प्रस्तुत किया। पुलिसकर्मियों ने भी इस पल को बहुत भावुकता और सम्मान से स्वीकार किया।

सहारा आयुर्वैदिक हॉस्पिटल में श्रीमान डॉ. अशोक शर्मा और डॉ. यश शर्मा को बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांधा गया। शास्त्री नगर पुलिस थाना में सुश्री पिन्टू सिंह(हेड कांस्टेबल) पंकज शर्मा(सब-इंस्पेक्टर) को बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांधा गया।

थानाधिकारी द्वारा बच्चों को आशीर्वचन
थानाध्यक्ष [राजेंद्र कुमार शर्मा (SHO आमेर) ] ने कहा, “कच्ची बस्ती के बच्चों को शिक्षा व स्वावलंबन का जो आप कार्य आप कर रहे हैं यह बहुत ही उत्तम कार्य हैं । आप इसी दिशा में आगे बढ़ें ऐसी शुभकामनाएं दी। राखी का यह आयोजन इस दिशा में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम है।”

रक्षाबंधन पर्व की खुशी
कच्ची बस्ती की बालिकाओं ने इस बार अपने भाइयों तथा वरिष्ठ जनों के लिए राखी स्वयं ही बनाई , हम हमेशा यह त्यौहार घर में ही मनाया करते थे पर इस बार हमने समाज के रक्षकों को भी राखी बांधी तथा पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर हमे ऐसा लगा कि हम सुरक्षित हाथों में है उनका स्नेह और प्रेम देखकर हम गदगद हो गए।

सकारात्मक संदेश
इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था संभालने वाली संस्था नहीं, बल्कि समाज का अभिन्न हिस्सा है। जब जनता और पुलिस एक साथ त्योहार मनाएँ, तो न सिर्फ विश्वास बढ़ता है बल्कि समाज और भी सुरक्षित और समरस बनता है।

कच्ची बस्ती की बालिकाओं ने पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बाँधकर जताया विश्वास