स्थान:- जयपुर, राजस्थान।
तारीख:- 25 अगस्त 2025
प्रतिवर्ष पुण्यार्थम् द्वारा संचालित माधव संस्कार केंद्र के बच्चों द्वारा भाद्रपद शुक्ल द्वितीया को हम श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ बाबा रामदेव जी की जयंती मनाते हैं। लोकदेवता के रूप में पूज्य बाबा रामदेव जी राजस्थान के जन-जन के आराध्य हैं, जिन्हें समाज के हर वर्ग से प्रेम और श्रद्धा प्राप्त है।
लोकदेवता बाबा रामदेव जी का जीवन और शिक्षाएं:-
लोकदेवता बाबा रामदेव जी का जन्म विक्रम संवत् 1409 (1352 ईस्वी) में राजस्थान के पोकरण के पास रुणिचा गाँव में हुआ था। उन्होंने सद्भाव, भाईचारे, समानता और सत्य के मार्ग पर चलकर समाज को एक नई दिशा दी। वे न केवल एक योगी और सिद्ध पुरुष थे, बल्कि उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को भी चुनौती दी और मानवता की सेवा को अपना धर्म बनाया।
हमारी श्रद्धांजलि:-
इस पावन अवसर पर, पुण्यार्थम् संस्था के साथ मिलकर लोकदेवता बाबा रामदेव जी की शिक्षाओं को स्मरण करते हैं और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं।
उनकी जयंती हम सबके जीवन में सद्बुद्धि, समरसता और सेवा की भावना का संचार करे।






