मासिक बैठक उपस्थिति
अपेक्षित संख्या – 72
उपस्थित संख्या – 58
अनुपस्थित संख्या – 14
परमार्थम माधव संस्कारकेन्द्र
मासिक बैठक
दिनांक 7/5/23 रविवार को जयपुर महानगर में संचालित संस्कार केन्द्र संचालिकाओं की बैठक प्रात: 11.बजे से जुकोल गंगा हाइट ( जयपुर) में संपन्न हुई बैठक में श्रीमान संजय जीसचिव परमार्थम* , श्रीमान ब्रज किशोर जी एवं सभी प्रवासी कार्यकर्ताओं कि उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमान ब्रजकिशोर जी ,सोनिया दीदी एवं नवीन जी के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वन्दना से हुआ।
बैठक बिंदु
प्रथम सत्र में नवीन जी एवं ब्रज किशोर जी व सोनिया दीदी जी ने प्रथम सत्र के सभी विषयों की चर्चा की गई
- विभाग के अनुसार संख्यात्मक जानकारी एवं परिचय हुआ
- ब्रज किशोर जी भाई साहब के द्वारा कहानी के माध्यम से बहनों को शिक्षा का महत्व बताया एवं संस्कार केंद्र के मासिक व्रत को भरने का अभ्यास कराया
- नवीन जी के द्वारा प्रार्थना का क्रम के अनुसार बहनों को अभ्यास कराया गया
*प्रार्थना का क्रम को सही रूप में एवं सुव्यवस्थित रूप में याद करने की जानकारी दी - ब्रज किशोर जी भाई साहब ने सभी बहने एवं परवासियों को मासिक बैठक में उपस्थिति होना अनिवार्य बताया एवं सभी को संपर्क को विशेष रुप से ध्यान देने के विषय में चर्चा की
- द्वितीय सत्र में श्रीमान संजय जी भाई साहब के द्वारा केंद्र की संख्या ठीक करने के लिए संपर्क का माध्यम बताया गया तथा संपर्क एवं समाज के सहयोग से केंद्र की स्थिति ठीक की जा सकती है
- ब्रजकिशोर जी भाई साहब ने कहानी के माध्यम से संपर्क व्यवस्था को और मजबूत बनाने के विषय में चर्चा की गई।
- एवं कहानी सुना कर उस पर आधारित शिक्षा के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ाने के प्रयास वह बहनों को नवाचार अपनाने के लिए प्रेरित किया गया
- नवीन जी के द्वारा मासिक गीत अभ्यास कराया गया एवं पिछले माह के गीत का भी अभ्यास कराएं
- द्वितीय सत्र में बहन नाजरीन जी के द्वारा बहनों को प्रेरित किया कि समाज में चल रहे साइबर क्राइम की जानकारी दें तथा बहनों को सामाजिक कुरीतियों की भी जानकारी दी
एवं बहनों को सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई ताकि बहनों को हर प्रकार से सरकारी योजनाओं का सहयोग मिल सके - संजय जी भाई साहब ने बताया की परमार्थम के माध्यम से भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में एवं समाज में भिन्न-भिन्न विषय में कार्य किया जा रहा है उसकी जानकारी दी गई
- तृतीय सत्र में बहनों के द्वारा प्रतियोगिता की गई जिसमें अंको के आधारित पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान दिया गया तथा प्रतियोगिता में बहनों एवं प्रभारियों का अच्छा सहयोग रहा और अंतिम में बहनों को पुरस्कार दिया गया
- श्रीमान क्षतिज जी भाई साहब ने बहनों को वीर सावरकर के बारे में जानकारी दी एवं 27 मई को ,सावरकर जीवन दर्शन सनातन के संग …के नाम से विशाल सभागार आयोजित किया जा रहा है इसकी जानकारी दी गई
- संजय जी भाई साहब ने इस माह आने वाले महान पुरुषों की जयंती के बारे में बहनों को जानकारी दी महाराणा प्रताप के बारे में बहनों को कहानी के माध्यम से प्रेरित किया तथा महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र का उल्लेख किया
*अंतिम कालांश में कल्याण मंत्र के साथ बैठक व्यवस्था संपन्न की गई
“परमार्थम” (माधव संस्कार केंद्र) की मासिक बैठक संपन्न