Bhagwan Mahaveer Child Welfare Trust

शिक्षा
संस्कार
स्वास्थ्य
स्वावलंबन

BHAGWAN MAHAVEER CHILD WELFARE TRUST

भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट

स्थान:- ABVP कार्यालय आदर्श नगर (पिंक स्क्वायर के पीछे)
दिनांक:- 07 सितंबर 2025 (रविवार)
समय:- 11:00 बजे से 5:00 बजे
उपस्थित संख्या:- 83

पुण्यार्थम् संस्था की मासिक बैठक रविवार को जयपुर में आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत वातावरण में सम्पन्न हुई।

बैठक का शुभारंभ सामूहिक दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात दीप मंत्रों के लयबद्ध और शुद्ध उच्चारण पर विशेष सत्र आयोजित किया गया। मंत्रों की गूंज ने पूरे सभा स्थल को आध्यात्मिकता से सराबोर कर दिया।

संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्रीमान मुन्नालाल जी ने कहा कि दीप मंत्रों का जप केवल शब्दों का दोहराव नहीं, बल्कि एक गहन साधना है जिसमें स्वर, लय और भावना का संतुलन आवश्यक है। प्रतिभागियों को मंत्रों के भावार्थ, शुद्ध उच्चारण और तालबद्ध प्रस्तुति का प्रशिक्षण दिया गया।

पहला सत्र: शिक्षण में नवाचार

पहले सत्र में शैक्षणिक नवाचारों और शिक्षण पद्धतियों पर चर्चा की गई। विभिन्न केंद्रों से आई शिक्षिकाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार खेल, कहानियों, गीतों और दृश्य सामग्री के माध्यम से पढ़ाई को रोचक बनाया जा सकता है।
गणित, हिंदी और अंग्रेज़ी जैसे विषयों को सरल बनाने पर विशेष विचार-विमर्श हुआ। कमजोर छात्रों को मुख्यधारा में लाने हेतु व्यावहारिक उपाय सुझाए गए।

श्रीमान मुन्नालाल जी ने कहा:—
“हमारा उद्देश्य केवल पढ़ाना नहीं, बल्कि बच्चों में सीखने की रुचि जगाना है। सही तरीके अपनाकर हम हर बच्चे तक पहुँच सकते हैं।”

दूसरा सत्र: प्रशासनिक समीक्षा

द्वितीय सत्र में संस्था के कोऑर्डिनेटर श्रीमान नवीन जी ने सभी केंद्रों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। बच्चों की उपस्थिति, केंद्रों की नियमितता और संचालन व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई, ताकि सभी केंद्र सुचारु रूप से संचालित हो सकें।

तीसरा सत्र: सामाजिक जागरूकता

  • तीसरे सत्र में सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने हेतु चर्चा हुई।
  • श्रीमान रमेश जी ने ‘लव जिहाद’ विषय पर जानकारी दी।
  • अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष श्रीमान धमेंद्र जी ने दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, भरण-पोषण और बाल श्रम जैसे विषयों पर प्रकाश डाला।

संस्था के सचिव श्रीमान संजय कुमार जी ने कहा:—
“हमें जागरूक रहने की आवश्यकता है ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।”
इस अवसर पर जानकी दीदी द्वारा संजय जी भाई साहब को सम्मानित किया गया

विशेष उपस्थिति:-

बैठक में सक्रिय कार्यकर्त्ता श्रीमान रामकिशोर जी, श्रीमान योगेश जी, श्रीमान नरेंद्र जी, श्रीमान कुलदीप जी और श्रीमान आशीष जी उपस्थित रहे।

अंत में शांति पाठ के साथ मासिक बैठक सम्पन्न हुई।

पुण्यार्थम् संस्था की मासिक बैठक सम्पन्न