स्थान:- सरस्वती आदर्श विद्या मंदिर,जवाहर नगर ( जयपुर )
दिनाक:- शनिवार 24
फरवरी 2024
समय :- साय 3:00
से 6:30
उपस्थित संख्या:-252
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता व अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्जवलन कर दीप मंत्र से किया गया।
पुण्यार्थम् संस्था भाग- 1 जयपुर महानगर संत रविदास जयंती कार्यक्रम मनाया गया।
संत रविदास छोटी उम्र में ही माता-पिता द्वारा मिलने वाले जेब खर्च के पैसों को और खाने वाली वस्तुओं,चीजों को सभी बालकों में बांट दिया करते थे।वह बचपन से ही एक दूसरे के प्रति सहयोग,दया और सहायता करने वाले स्वभाव के थे। लक्ष्य प्रताप ने पुण्यार्थम् द्वारा आयोजित संत रविदास जयंती पर यह बातें कही। साथ मन चंगा तो कठौती में गंगा कहावत की कथा सुनाकर सच्चे भक्त व मां गंगा की कृपा का उल्लेख किया।
संत रविदास जयंती कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री लक्ष्य प्रताप सिंह ने बालकों को रविदास जी के जीवन प्रसंग सुनाकर रैदास जी के जीवन से सीख लेने का आग्रह किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सी. ए. राजेंद्र अरोड़ा ने बालकों को आशीर्वाद दिया और कहा हम सब संस्कार और अच्छी पढ़ाई करें। पुण्यार्थम् के सभी कार्यकर्ता जो यह शिक्षा और संस्कार का कार्य कर रहे हैं,यह अद्भुत है।हम सभी भैया- बहनों को अपना विषय (आर्ट्स, साइंस मैथ या कॉमर्स) भी तय करना जिससे कि जीवन में आप क्या बनना चाहते हैं। तो वह लक्ष्य मिल पाएगा।हमे पढ़ाई और संस्कार में भी अच्छा बनना है !
संत रविदास जयंती के इस कार्यक्रम में 9 संस्कार केंद्रो के 210 भैया-बहनों ने भाग लिया। कुल संख्या 252 रही।
बालकों द्वारा श्री गणेश वंदना…. नृत्य , संत रविदास जी के दोहे ..उनकी जीवनियां,राम आएंगे- आएंगे राम….नृत्य ऐसी अनेको भावभीनी प्रस्तुतियां संस्कार केंद्र के भैया-बहनों द्वारा प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम के पश्चात बालकों द्वारा मुख्य बाजार में झांकी भी निकाली गई। इसमें गणेश जी ,भारत माता ,भोले शंकर ,श्रीराम परिवार, सरस्वती माता,राधा- कृष्ण,मीराबाई ,संत रविदास आदि की झांकियां बिशेष रहीं।
हमारा स्वभाव एक दूसरे के प्रति सहयोग,दया और सहायता करने वाला हो- लक्ष्य प्रताप
मंच संचालन:– सुश्री काजल राजोरा द्वारा किया गया।
अंत में कल्याण मंत्र से कार्यक्रम संपन्न हुआ।

