स्थान:- आदर्श विद्या मंदिर सेवा धाम, सेक्टर-4,जवाहर नगर,जयपुर
समय :- दोपहर 3:00 बजे
उपस्थित संख्या:-450
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर दीप मंत्र से किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियो का परिचय श्री नवीन कुमार शर्मा (जयपुर महानगर प्रभारी) द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष श्री अनुज कुमार जैन, सचिव श्री संजय कुमार एवं राजस्थान कोऑर्डिनेटर ब्रज किशोर
मुख्य अतिथि श्रीमान क्षितिज बंसल( दवाइयों के थोक विक्रेता),दिलीप गोयल(संगीत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य),
तथा अमित जी (फ्लिपकार्ट जयपुर) सहपरिवार पधारे
मुख्य अतिथियों का पुण्यार्थम संस्था का पटका पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
समाज के गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे हैं
सतीश बंसल,श्री पवन कुमार (सांगानेर पूर्व प्रचारक),श्रीमान हरस्वरूप (Avm प्रधानाचार्य), सुनील सैनी (प्रॉपर्टी ), अनिल सैनी(प्रॉपर्टी), गिर्राज शर्मा, लोकेश जी , लक्ष्मण जी (पार्षद ) उपस्थित रहे।
इस फाग उत्सव को दो भाग में किया गया।जिसमें भैया बहनों द्वारा अद्भुत और विशेष प्रस्तुतियां दीं गई।फाग उत्सव पर राधा कृष्ण नृत्य, सुदामा-कृष्ण मिलन…, शिक्षा का महत्व लघु नाटिका…,भारत के राज्य- राजधानिया और 15 राज्यों के जिलों के नाम…., 2 से 85 तक पहाड़े….,जुल्म कर डारो नृत्य….,रंग लेकर खेलते गुलाल लेकर खेलते….,होलिया में उड़े रे गुलाल…, जहां जहां जाएं राधे वहां-वहां आएंगे मुरारी…, आज राधा को श्याम…, तेरी मुरली की धुन… नृत्य आदि।इस प्रकार की 40 प्रस्तुतियां बालको द्वारा रही।
विशेष:- कार्यक्रम में पधारे अतिथि और संस्था के सभी कार्यकर्ताओं ने फूलों द्वारा होली खेली ।सभी प्रस्तुति देने वाले बच्चों को और सभी कार्यकर्ताओं को पुण्यार्थम् संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया।अंत में भोजन प्रसादी भी सभी लोगों को कराया गया।
मंच संचालन:– सुश्री काजल राजोरा द्वारा किया गया।
अंत में शांति पाठ से कार्यक्रम संपन्न हुआ।







