स्थान:- जयपुर, राजस्थान।
दिनांक :- शुक्रवार, 5 सितंबर 2025
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर दीप मंत्र से किया गया।
अतिथि:- श्रीमान मुरली मनोहर
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 सितम्बर को विश्व गुरु के रूप में पूज्य डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस का पावन आयोजन मनाया गया। यह दिन उन सभी शिक्षकों को समर्पित है, जिन्होंने अपने ज्ञान, अनुभव और स्नेह से हमें जीवन के उजले मार्ग पर चलना सिखाया।
पुण्यार्थम् संस्था के माधव संस्कार केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों ने इस शिक्षक दिवस को विशेष रूप से यादगार बना दिया। इस वर्ष भी शिक्षक दिवस का आयोजन सादगीपूर्ण, लेकिन अत्यंत भावनात्मक और प्रेरणादायक माहौल में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की विशेष बातें:
आयोजन की शुरुआत कार्यालय के सभी प्रभारियों के एकत्र होने से हुई। इस दौरान “गुरु की भूमिका” और उनके महत्व पर विचार साझा किए गए।
इस समारोह में औपचारिक मंच या बड़े आयोजन की बजाय सरलता, अपनापन और आत्मीयता का विशेष ध्यान रखा गया।
प्रत्येक प्रभारियों ने अपने विभाग के सीनियर्स और मेंटर्स को सम्मान स्वरूप श्रीफल, पेन और डायरी भेंट किए। यह प्रतीकात्मक उपहार उनके प्रति आदर, सम्मान और आभार व्यक्त करने का एक सजीव उदाहरण बना।
प्रेरणा:-
इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि ज्ञान केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं, बल्कि अनुभव, संवाद और मानवीय रिश्तों में भी निहित होता है। जयपुर कार्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक खास आत्मीयता और सम्मान का वातावरण बना रहा, जिसने सभी को सीखने, सिखाने और एक-दूसरे के प्रति आदरभाव विकसित करने की प्रेरणा दी
पुण्यार्थम् संस्था का संकल्प:-
हमारी यह संस्कृति – सादगी, सहयोग, अनुभव साझा करना और परस्पर सम्मान – पुण्यार्थम् संस्था की सबसे बड़ी ताकत है। हम हर दिन ज्ञान का आदान-प्रदान और समाज की सेवा के प्रति समर्पित हैं।








