Bhagwan Mahaveer Child Welfare Trust

शिक्षा
संस्कार
स्वास्थ्य
स्वावलंबन

BHAGWAN MAHAVEER CHILD WELFARE TRUST

भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट

स्थान:- सरस्वती आदर्श विद्या मंदिर,जवाहर नगर ( जयपुर )
दिनाक:- 26-01-2025
समय :- साय 3:00 से 6:30
उपस्थित संख्या:- 150

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर दीप मंत्र से किया गया।

सेवा धाम स्कूल में 26 जनवरी के उपलक्ष में आठ केंद्रो का कार्यक्रम एक साथ हुआ। अतिथि श्रीमान गिर्राज भाई साहब जी व श्रीमान आशीष भाई साहब जी श्रीमान नवीन भाई साहब जी व श्रीमान रामकिशोर भाई साहब जी का आना हुआ। गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने स्वागत गीत, नाटक, गणतंत्र दिवस पर परिचय, डॉ. भीमराव अंबेडकर परिचय, संविधान का परिचय, सोशल मीडिया पर नाटक, भारत माता और फौजी झांकी, इत्यादि प्रस्तुतियों बच्चों ने प्रस्तुत की। सभी बच्चों को बिस्कुट वितरण किया गया। अंतिम सारांश में बच्चों ने सामूहिक गीत कदम कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गए जा और वंदे मातरम गीत गया गया।

अंत में कल्याण मंत्र से कार्यक्रम समापन किया गया।

26 January Republic Day Punyartham Jaipur 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *