आप भविष्य में पढ़-लिखकर क्या बनना चाहते हैं। अच्छी पढ़ाई से ही योग्य व्यक्ति का निर्माण संभव है। परमार्थम् बच्चों में शिक्षा व संस्कारों के माध्यम से यह कार्य कर रहा है। बच्चों द्वारा किए गए योग एवं बंशी वादन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने परमार्थम द्वारा आयोजित शक्ति पूजन कार्यक्रम में यह बात कही। 6 अप्रेल को परमार्थम् आमेर, जयपुर का भव्य शक्ति पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं आमेर विधानसभा के विधायक डॉ सतीश जी पूनियाॅ सपत्नीक पधारे साथ ही मा. डॉ गौतम कपूर कार्यक्रम अध्यक्ष ( संघचालक आमेर ), अंकुश जी तांबी चेयरमैन जूकोल ग्रुप ऑफ कंपनीज व अध्यक्ष परमार्थम तथा डा संजय खंडेलवाल को फाउंडर जूकोल ग्रुप आफ कंपनीज, आमेर के थाना अधिकारी सीआई शिवपाल यादव भी उपस्थित रहे। शक्ति पूजन में परमार्थम आमेर द्वारा संचालित 16 संस्कार केंद्र की कुल 551कन्याओं का पूजन हुआ तथा 155 परिवारों का भी रहना हुआ तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। अंत में डॉ सतीश पूनिया व श्रीमती पूनिया के द्वारा कन्या पूजन व आरती की गई। परमार्थम् द्वारा संचालित संस्कार केंद्र के बच्चों द्वारा योग प्रदर्शन, इंग्लिश स्पीच, सामूहिक गीत ,वंशी वादन, वंदे मातरम गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की तैयारी में लगे विभिन्न कार्यकर्ताओं का डा सतीश पूनिया द्वारा भारत माता का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। समापन वंदेमातरम गीत के साथ हुआ।
शक्ति पूजन कार्यक्रम आमेर