Bhagwan Mahaveer Child Welfare Trust

शिक्षा
संस्कार
स्वास्थ्य
स्वावलंबन

BHAGWAN MAHAVEER CHILD WELFARE TRUST

भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट

“परमार्थम” (माधव संस्कार केंद्र) की मासिक बैठक संपन्न
आज दिनांक 18 जून  2023 को बैठक में
मासिक बैठक उपस्थिति
अपेक्षित संख्या  – 132
उपस्थित संख्या  – 97
अनुपस्थित संख्या – 35

 मासिक बैठक
 दिनांक 18/6/23 रविवार को जयपुर महानगर में संचालित संस्कार केन्द्र संचालिकाओं की बैठक प्रात: 12.बजे से आर्य समाज भवन राजा पार्क( जयपुर) में संपन्न हुई बैठक में श्रीमान  संजय जीसचिव परमार्थम* , श्रीमान ब्रज किशोर जी  एवं  श्रीमान मूलचंद जी लोढा सरकार द्वारा पदमश्री  से सम्मानित एवं श्रीमान हरीश जी बनवासी क्षेत्र के कार्यकर्ता तथा श्रीमान नरेश जी भंसाली संघ के कार्यकर्ता एवं श्रीमान रवि नैयर जी आर्य समाज के  कार्यकारी अध्यक्ष एवं संघ कार्यकर्ता,श्रीमान अनुज जी जैन (भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट) के अध्यक्ष एवं साथ में उनकी धर्मपत्नी एवं सुपुत्री का भी आना हुआ सभी प्रभारी कार्यकर्ताओं  कि उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमान ब्रजकिशोर जी , प्रशांत जी  के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वन्दना से हुआ।

बैठक बिंदु
प्रथम सत्र में रामकिशोर जी ने  विभाग के अनुसार संख्यात्मक बहनों का एवं प्रभारियों का परिचय हुआ एवं संस्कार केंद्रों की जानकारी दी गई
* प्रशांत जी के द्वारा प्रार्थना का क्रम के अनुसार बहनों को अभ्यास कराया गया
* ब्रज किशोर जी भाई साहब ने सभी बहने एवं प्रभारियों को मासिक बैठक में उपस्थिति होना अनिवार्य बताया , तथा हमें प्रातः स्मरण , दीप मंत्र , भोजन मंत्र, कल्याण मंत्र यह सभी बच्चे अपने घरों में करने का प्रयास करें
* द्वितीय सत्र में श्रीमान ब्रजकिशोर जी भाई साहब के द्वार संस्कार केंद्र तीन प्रकार से चलेंगे वह बताया गया
1. माधव संस्कार केंद्र(1 से 5 वी तक)
2. केशव संस्कार केंद्र (6 से 8वी तक)
 3. नरेंद्र संस्कार केंद्र ( 9 – 10 वी तक)
* आप के क्षेत्र में जो मेघावी छात्र है जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है उनकी सूची बनानी है
*  नवीन जी के द्वारा मासिक गीत अभ्यास कराया गया एवं  पिछले माह के गीत का भी अभ्यास कराएं
* द्वितीय सत्र मे नवीन जी के द्वारा बहनों को प्रेरित किया कि अपने संस्कार केंद्रों को मजबूत किया जाए एवं आने वाले सत्र में आगामी योजना के साथ काम किया जाए
* संजय जी भाई साहब जी तथा सोनिया दीदी के द्वारा सभी आए हुए अतिथियों को पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया
* श्रीमान रवि नैयर जी के द्वारा आर्य समाज भवन में हो रहे हवन में भागीदारी की जानकारी दी गई जिसमें प्रतिदिन 6.00 से 6:30 तक यज्ञ का कार्यक्रम रहता है इसमें सभी परिजनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को आकर यज्ञ के रूप में अपना योगदान देवे
* ब्रजकिशोर जी भाई साहब के द्वारा बहनों को नए नए खेल के माध्यम से बहनों को शिक्षा का माध्यम बताया गया
* सोनिया दीदी ने सभी बहनों को अंग्रेजी कविता के माध्यम से  गतिविधियों के साथ बहनों को अभ्यास कराया गया
* तृतीय सत्र में रामकिशोर जी ने संस्कार केंद्र पर हो रही गतिविधियों की जानकारी दी गई एवं नए सत्र में कार्य को और बेहतर बनाने के लिए बहनों को प्रेरित किया गया
* एवं बहनों के द्वारा हर माह प्रतियोगिता की गई जिसमें अंको के आधारित पर  प्रोग्रेस रिपोर्ट की जानकारी दी गई और इसी प्रकार पूरे वर्ष भर की जानकारी प्रोग्रेस रिपोर्ट मे भरना है उसकी जानकारी दी गई

* श्रीमान संजय जी भाई साहब   को बहनों के माध्यम से आगामी सत्र की जानकारी एवं हॉबीज क्लास की जानकारी मिली
* श्रीमान संजय जी भाई साहब ने बताया  की अपने केंद्र पर जो अलग-अलग रुचि के छात्र हैं उनकी साप्ताहिक अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जा सकती हैं व वह दैनिक भी हो सकती है
* संस्कार केंद्र का समय विभाजन 120 मिनट का
प्रार्थना -20 मिनट, हिंदी – 30 मिनट ,अंग्रेजी – 30 मिनट गणित -30 मिनट, 10 मिनट दोहरान कार्य
*अंतिम कालांश में कल्याण मंत्र के साथ बैठक व्यवस्था संपन्न की गई

“परमार्थम” (माधव संस्कार केंद्र) की मासिक बैठक (जयपुर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *