Bhagwan Mahaveer Child Welfare Trust

शिक्षा
संस्कार
स्वास्थ्य
स्वावलंबन

BHAGWAN MAHAVEER CHILD WELFARE TRUST

भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट

परमार्थम कोटा :-
14 अगस्त अखंड भारत संकल्प दिवस एवं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रम किए गए इस दिन सभी केंद्रों का सामूहिक कार्यक्रम किया गया जिसमें 300 बच्चो ने भाग लिया।। इसी के साथ सभी बस्तियों से बच्चों के साथ आए हुए लगभग 55 अभिभावकों ने कार्यक्रम का आनंद लिया।। कार्यक्रम के सहयोग में दुर्गा वाहिनी की सेविका आशा दीदी एवं उनके टीम का सहयोग एवं सेवा दी गई ।। इसी के साथ विश्वकर्मा नगर के स्वयंसेवकों द्वारा कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया कार्यक्रम स्थल पर सोसाइटी की माताएं बहने एवं परिवार जनों के साथ बच्चे और बूढ़े भी उपस्थित रहे ।। कार्यक्रम में भारत माता की आरती एवं दीपों के द्वारा भारत माता की रंगोली सजाई गई और सैकड़ों दीपकों से महा आरती की गई ।। कार्यक्रम के दौरान संस्कार केंद्र के भैया बहनों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहर प्रस्तुतियां दी।। कार्यक्रम में माननीय नगर संघचालक श्रीमान हरगोविंद जी भाई साहब साथ ही सुश्री चेतना दीदी नगर कार्यवाह राष्ट्रीय सेविका समिति साथ ही श्रीमान राधावल्लभ जी समाजसेवी विश्वकर्मा नगर इन सभी अतिथियों का सानिध्य प्राप्त हुआ और अतिथियों द्वारा बालकों को उद्बोधन गीत आदि के द्वारा स्वतंत्रता का अखंडता का संकल्प दिलाया गया ।।

PARMARTHAM Independence Day 15 Aug 2023 (Kota)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *