स्थान:- सदासुखी हॉस्पिटल जवाहर नगर,जयपुर
दिनाक:- 20-09-2024
समय:- सुबह 9:00 से 2:00 बजे तक
उपस्थित संख्या:-320
निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर अशोका फाउंडेशन व भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में संपन्न किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियो व पुण्यार्थम् प्रकल्प की बहनों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर दीप मंत्र से किया गया।
श्री राघव जी शर्मा (शहर अध्यक्ष भाजपा),
श्री केशव जी (वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ),
श्री धीरज जी जैन (IRS, INCOM TAX COMMISIONAR DELHI),
अशोका फाउंडेशन ट्रस्टी डॉ नृपेश सदासुखी (सदासुखी हॉस्पिटल ),
श्री निर्मल जी जैन (CA) भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट कोषाध्यक्ष,
श्री नीरज अग्रवाल (पार्षद 93),
श्री महेंद्र पहाड़िया (पार्षद 96),
आशीष जी शर्मा (बिल्डर),
श्री संजय जी भाईसाहब (BMCWT सचिव ),
श्री हरस्वरूप जी (प्रधानाचार्य आदर्श विद्या मंदिर),
डॉ स्वाति सदासुखी (स्त्रीरोग विशेसज्ञ),
गिर्राज प्रसाद शर्मा (समाजसेवी),
ब्रजकिशोर (BMCWT राज.प्रभारी),
नवीन शर्मा (BMCWT जयपुर शहर प्रभारी)
BMCWT की टीम और अशोका फाउंडेशन की टीम के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में अतिथियो का परिचय श्री संजय जी भाई साहब द्वारा किया गया।और उनको पुण्यार्थम् संस्था की और से पटका और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अशोका फाउंडेशन सचिव ने कहा कि हमने अब तक 38 शिविर लगा चुके हैं। 39वां और पहला शिविर हम जयपुर में लग रहा है। उसके लिए श्रीमान संजय जी (पुण्यार्थम्) और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं। जिस लगन और श्रद्धा से सहयोग प्रदान किया मैं उनका अभारी रहूंगा। आगे भी इस तरह से अच्छे सहयोग की वजह से एक बड़े शिविर को हम यहां लगाने की योजना बनाएंगे।
डॉ. टी. सी. सदासुखी जी ने भी कहा मुझे जो नेत्र चिकित्सा शिविर को लगाने के लिए इस अस्पताल में सहयोग के लिए कहा मैं उसके लिए आभारी हूं। आगे भी जो भी मुझसे सहयोग बनेगा वह मैं करूंगा।
श्री आशीष शर्मा ने कहा कि केशव जी भाई साहब और संजय जी भाई साहब आप मुझे एक बड़े भाई की तरह संभालते हैं और मैं भी इनके ऐसे सामाजिक कार्यों में सहयोगी बना रहु धन्यवाद।
श्री नीरज जी पार्षद ने कहा श्रीमान संजय जी दो दिन पहले ही मिले और इस शिविर के बारे में बताया। मुझे बहुत खुशी हुई क्योंकि इन कच्ची बस्तीयो मैं आवश्यकता है। मैं आगे भी आपके ऐसे कार्यों में सहयोग करुंगा। धन्यवाद!
पुण्यार्थम की ओर से श्री निर्मल जी जैन धन्यवाद ज्ञापित मे बोले श्रीमान केशव जी भाई साहब पिछले 50 वर्षों से ऐसे ही संगठन और सामाजिक कार्यों में अपना समय अविवाहित रहते हुए व्यतीत कर रहे हैं। इसी प्रकार संजय जी भाई साहब भी अविवाहित रहते हुए कार्य कर रहे हैं। इससे बड़ा परिचय और धन्यवाद और कुछ नहीं हो सकता धन्यवाद। इस कैंप में कुल 164 रजिस्ट्रेशन हुए और 30 का ऑपरेशन होना तय हुआ। इस आई कैंप में कुल संख्या 320 रही।
मंच संचालन:- श्री नवीन जी शर्मा पुण्यार्थम् जयपुर महानगर प्रभारी द्वारा किया गया।
अन्त में कल्याण मंत्र से कार्यक्रम का समापन हुआ।



