Bhagwan Mahaveer Child Welfare Trust

शिक्षा
संस्कार
स्वास्थ्य
स्वावलंबन

BHAGWAN MAHAVEER CHILD WELFARE TRUST

भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट

स्थान:- Rajasthan International Centre Office झालाना डूंगरी, जयपुर
दिनांक:- 22-02-2025
समय:- साय 1:00 से 4:00
उपस्थित संख्या:-

विशेष:- निमंत्रणकर्ता श्रीमती अन्नु सोगानी

पिंक फेस्ट में हौसलों की उड़ान🛩️ मंच पर प्रयास, श्री निर्मल विवेक, बाल संभल, पावी संस्थान और पुण्यार्थम् जयपुर एनजीओ का प्रस्तुतीकरण रहा। एक से एक प्रस्तुतियां एनजीओ के कार्यकर्ताओं के प्रयास से बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई। पुण्यार्थम् संस्था जयपुर ने भी इस मंच पर प्रस्तुतियां दी जो इस पूरे कार्यक्रम में विशेष और अद्भुत रही। इसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लघु नाटिका, नेटवर्क और मीडिया का अधिक उपयोग करने से होने वाले दुष्प्रभाव पर नाटिका, योगासन, एक चौथाई, आधा, डेड का पहाड़ा, भारत के 28 राज्यों के नाम और उनकी राजधानी और उसमें आने वाले जिलों की संख्या, भैया रौनक द्वारा एक अतिथि महिला का स्केच तैयार किया और मंच पर उनको भेंट किया।

इस कार्यक्रम में श्रीमान नवीन कुमार शर्मा जयपुर महानगर प्रभारी, भाग-1 प्रभारी नरेंद्र कुमार , भाग- 2 प्रभारी रामकिशोर गुर्जर, भाग – 3 प्रभारी योगेश कुमार जवाहर नगर सह प्रभारी रीता वर्मा, सूरजपोल क्षेत्र सह प्रभारी पिंकी शर्मा, झालाना मालवीय नगर सह प्रभारी संजय कुमार, आमेर क्षेत्र सह प्रभारी लक्ष्मण कुमार और केन्द्रों की कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। पुण्यार्थम् जयपुर मीडिया प्रभारी आशीष कुमार और कुलदीप कुमार भी उपस्थित रहे।

पिंक फेस्ट हौसलों की उड़ान🛩️ कार्यक्रम RIC(Rajasthan International Centre)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *