स्थान:- सदासुखी हॉस्पिटल जवाहर नगर, जयपुर
दिनाक:- 17-01-2025
समय:- सुबह 10:00 से 2:00 बजे तक
निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर अशोका फाउंडेशन व भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में संपन्न किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियो द्वारा दीप प्रज्जवलन कर दीप मंत्र से किया गया।
अशोक फाउंडेशन के द्वारा अंधता निवारण महा अभियान के अंतर्गत 53वाँ नि:शुल्क नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में विशेषज्ञों द्वारा नेत्र संबंधित जांच नि:शुल्क व मोतियाबिंद के चयनित मरीजों को दोपहर 2:00 बजे शंकरा आई हॉस्पिटल विद्याधर नगर सेक्टर 6 जयपुर ले जाकर निशुल्क ऑपरेशन करवाया गया।
डॉक्टर सोनिया धीरज जैन चेयरपर्सन अशोक फाउंडेशन
अन्त में कल्याण मंत्र से कार्यक्रम का समापन हुआ।




Free Eye Medical Camp 2025 | Ashoka Foundation | Punyartham Jaipur