"परमार्थम" (माधव संस्कार केंद्र) की मासिक बैठक संपन्न आज दिनांक 30 जुलाई 2023 को बैठक में मासिक बैठक उपस्थिति अपेक्षित संख्या - 82 उपस्थित संख्या - 48 अनुपस्थित संख्या - 34 परमार्थम माधव संस्कारकेन्द्र मासिक बैठक दिनांक 30/7/23 रविवार को जयपुर महानगर में संचालित संस्कार केन्द्र संचालिकाओं की बैठक प्रात: 11.बजे से5.00 आदर्श शिक्षा मंदिर राजा पार्क( जयपुर) में संपन्न हुई बैठक में श्रीमान संजय जी सचिव परमार्थम, श्रीमान ब्रज किशोर जी उदयपुर से प्रशांत जी एवं सभी प्रवासी कार्यकर्ताओं कि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमान संजय जी भाई साहब जी एवं गायत्री परिवार से आए अतिथि एवं पालीवाल जी के द्वारा दीप प्रज्वलन करके बैठक प्रारंभ की | बैठक बिंदु प्रथम सत्र में गायत्री परिवार से आए हुए अतिथियों के साथ हवन किया गया | प्रथम सत्र में प्रशांत जी के द्वारा प्रार्थना का अभ्यास कराया गया | दितीय सत्र में नवीन जी एवं के द्वारा विषयों की चर्चा की गई एवं साथ में ही मासिक गीत का अभ्यास भी कराया गया... * ब्रजकिशोर जी के द्वारा विभाग के अनुसार संख्यात्मक जानकारी एवं परिचय हुआ तथा सभी बहने एवं परवासियों को मासिक बैठक में उपस्थिति होना अनिवार्य बताया एवं सभी को संपर्क का विशेष रुप से ध्यान देने के विषय में चर्चा की व आगामी योजना के अंतर्गत काम दिया गया | 1. सभी केंद्रों पर प्रार्थना समय में बच्चों के माता-पिता उपस्थित रहे तथा जिनके लगातार केंद्र पर माता-पिता आए उनको इनाम भी दिया जाएगा | 2. गायत्री मंत्र के साथ स्वागत विशेष रूप से होना चाहिए | 3. केंद्रों पर पद व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए | * तृतीय सत्र में श्रीमान संजय जी भाई साहब के द्वारा केंद्र की संख्या ठीक करने के लिए संपर्क का माध्यम बताया गया तथा संपर्क एवं समाज के सहयोग से केंद्र की स्थिति ठीक की जा सकती है | * संजय जी भाई साहब के द्वारा बाजीराव पेशवा के जीवन परिचय के बारे में बताया गया एवं उसकी साहस एवं वीरता की कहानी सुनाएं ... * कहानी एवं उस पर आधारित शिक्षा के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ाने के प्रयास वह बहनों को नवाचार अपनाने के लिए प्रेरित किया गया * संजय जी भाई साहब ने बताया की परमार्थम के माध्यम से भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में एवं समाज में भिन्न-भिन्न विषय में कार्य किया जा रहा है उसकी जानकारी दी गई तथा साथ में ही भाई साहब के द्वारा हर माह दो महापुरुषों की जयंती मनाई जाए एवं उन से जुड़ी जानकारी बच्चों तक कैसे पहुंचे उसकी जानकारी दी गई | 1. संस्कार केंद्र तीन प्रकार से होंगे *संस्कार केंद्र 1-5वी तक *केशव संस्कार केंद्र 6-8वी तक *नरेंद्र संस्कार केंद्र 9-10वी अंत में वृक्षासन का अभ्यास कराया गया... *अंतिम कालांश में कल्याण मंत्र के साथ बैठक व्यवस्था संपन्न की गई
Jaipur monthly meeting of “Parmartham” (Madhav Sanskar Kendra) 30 july 2023