परमार्थम् द्वारा संचालित बीकानेर के सभी माधव संस्कार केंद्र, विद्यालय, कोचिंग के शिक्षक/शिक्षिकाओं व प्रभारियों कि मार्च (2023) माह कि मासिक बैठक आज दिनांक 26/03/2023 को परमार्थम् कोचिंग शिवबाड़ी में सम्पन्न हुई , बैठक में मुख्य वक्ता श्री सांकेत जी ( सहायक आचार्य, तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर) रहे और विशिष्ट अतिथि श्री देवकिशन जी ( राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाजयुमो) रहे व मुख्य अतिथि श्रीमती सुनिता जी गुर्जर ( महिला पतंजलि योग समिति सोशल मीडिया राज्य प्रभारी) उपस्थित रहे!
- देवकिशन जी, विषय:- समाज में आने वाली पिढी को शिक्षित, संस्कारित बनाने में माधव संस्कार केंद्रों कि महत्वपूर्ण भूमिका व संपर्क के दौरान अभिभावकों से बातचीत करने का तरीका!
- सांकेत जी, विषय:- प्रार्थना, शिक्षण आदि को निर्धारित समय में पूरा करना, व बच्चों में प्रतियोगिता करवाते हुए शिक्षण को और प्रभावी बनाना, शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियां करवाना!
- सुनिता जी, विषय:- हिन्दी लेखन में बच्चों कि अशुद्धियाँ कैसे दूर करें, योग के द्वारा बच्चों का ध्यान कैसे केंद्रीत करें व योग के द्वारा कैसे अपने आप को निरोगी रख सकते हैं!
परमार्थम् द्वारा संचालित बीकानेर के सभी माधव संस्कार केंद्र कि मासिक बैठक