बैठक में श्रीमान बाली सिंह जी भाई साहब जोधपुर से प्रवास मिला ।
बैठक 3 सत्रों में संपन्न हुई प्रथम सत्र में दीप प्रज्वलन कर बहनों द्वारा प्रार्थना करवाई गई तत्पश्चात प्रार्थना में हो रही त्रुटियों पर ध्यान दिलाते हुए सुधार करवाया गया और उसका शुद्ध अभ्यास करवाया गया ।
इसके बाद गीत सुभाषित अमृत वचन चौपाइयां एवं श्लोक जोकि मासिक अभ्यास एवं दौरान का विषय है इनका भी अभ्यास करवाया गया ।
पश्चात उपस्थिति रजिस्टर तैयार करने के लिए सभी बहनों को जानकारी दी गई ।
प्रथम सत्र की समाप्ति के बाद सभी ने सामूहिक भोजन किया।
फिर द्वितीय सत्र में रिपोर्टिंग सही से भेजने के लिए और एक गलतियों पर प्रकाश डालते हुए उसे ठीक कैसे किया जाए इसका अभ्यास किया गया।
फोटो और वीडियो कैसे डाले जाएं इस पर बातचीत हुई ।
बालकों की परीक्षाएं लेने के विषय में जानकारी दी गई और उन सभी को अपने पास डायरी में उनका प्राप्तांक आदि भरकर कंप्लीट रखने के बारे में बताया गया ।
एपपर रिपोर्ट सही हो इसका भी अभ्यास करवाया गया ।
तृतीय सत्र श्रीमान बाली सिंह जी भाई साहब के द्वारा लिया गया इससे पहले गणपत सिंह जी द्वारा बहनों योगाभ्यास करवाया गया ।
बाली सिंह जी भाई साहब ने प्रवास के दौरान सभी की गलतियां जो देखी गई उनको ठीक करने के लिए सुझाव दिए गए और अपने कार्य को कैसे व्यवस्थित और अनुशासित किया जाए इस पर सभी से चर्चा की और अंत में कल्याण मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ
परमार्थम परिवार कोटा की मासिक बैठक 19 मार्च 2023 को की गयी