भाग-1 का 78 वें स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम जवाहर नगर,जयपुर
स्थान:- आदर्श विद्या मंदिर, सेवाधाम, जवाहर नगर (जयपुर)
समय:- 3:00 से 6:00 बजे तक
कुल संख्या:- 250
कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमान विनीत जी भाई साहब और गिर्राज जी भाई साहब द्वारा ध्वजारोहण व राष्ट्रगान से हुई।
श्रीमान विनीत जी भाई साहब, गिर्राज जी भाई साहब तथा नवीन जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर दीप मंत्र से मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
श्रीमान नवीन जी भाई साहब ने संस्था का परिचय दिया। उसके बाद बच्चों की प्रस्तुतियां रही।अंत में सभी अतिथियों द्वारा अमर शहीदों को अमर ज्योति के सामने दीपक जलाकर… ए मेरे वतन के लोगों ….गीत द्वारा श्रद्धांजलि दी।अंत में कल्याण मंत्र से कार्यक्रम पूरा हुआ।
बच्चों को प्रसादी भी बांटी गई। प्रत्येक केंद्र से बालकों ने देशभक्ति पर नृत्य, कविताएं आदि प्रस्तुत की।
इस कार्यक्रम में विनीत जी भाई साहब ने कहा कि मुझे यहां आने का मौका दिया आभार हैं मेरी ओर से जब भी कोई सहयोग बनेगा में जरूर करूंगा।
इस कार्यक्रम में श्रीमान लक्ष्य जी भाई साहब ने आजादी का महत्व बच्चो को बताया और अपनी बात रखी।
इस कार्यक्रम में श्रीमान विनीत सिसोदिया (वार्ड पार्षद प्रत्याशी ), गिर्राज जी शर्मा ( व्यवसायी ), नवीन शर्मा (जयपुर शहर प्रभारी), लक्ष्य जी , रमेश जी और रामकिशोर जी (भाग- 1.प्रभारी) व रीटा जी(सह प्रभारी) भी उपस्थित रहे। तथा बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।
अंत में मुख्य अतिथियों को संस्था का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया और सभी शिक्षकों का सम्मान दिया गया।
विशेष भारत माता की झांकी, महात्मा गांधी जी , ओर रानी लक्ष्मी बाई तथा जवाहर लाल नेहरू जी की झांकी सजी।
आज के कार्यक्रम में प्रसाद श्रीमान अशोक जी गुप्ता (ADEO) द्वारा दिया गया।
मंच संचालन:- काजल राजोरा (टीला न. 6 बी) द्वारा किया गया।



