Bhagwan Mahaveer Child Welfare Trust

शिक्षा
संस्कार
स्वास्थ्य
स्वावलंबन

BHAGWAN MAHAVEER CHILD WELFARE TRUST

भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट

3 सत्रों में हुई इस बैठक में प्रथम सत्र में प्रार्थना एवं गीत सुभाषित अमृत वचन एवं केंद्र के संचालन के समय जो गलतियां हो रही है उन्हें ठीक करवाया गया ।

द्वितीय सत्र में श्रीमान ब्रजकिशोर जी भाई साहब के द्वारा संस्कार केंद्रों का स्वरूप एवं संचालन विषय पर बहनों से उनके अनुभव लिए गए एवं सुधार हेतु कहीं तरह के कार्यक्रमों की योजना पर काम करने का मन बनाया गया ।इसी बीच में शिक्षण की सामग्री कैसे सभी बच्चों में उतारी जाए इस विषय पर भी भाई साहब नें उचित योजनाएं बताई।


साथ-साथ संपर्क नामांकन उपस्थिति इन सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई अंत में आगे की योजना पर बात हुई एवं बच्चों की परीक्षाएं विद्यार्थी अभिभावक बैठक कई प्रतियोगिताएं जैसे आदर्श दिनचर्या प्रतियोगिता आदर्श केंद्र प्रतियोगिता आदि के प्रारंभ करने पर चर्चा हुई।


बैठक में माननीय नगर संघचालक श्रीमान हरगोविंद जी भाई साहब का सानिध्य मिला भाई साहब ने श्री गुरु जी एवं वीर शिवाजी के जयंती के उपलक्ष में कई प्रसंगों पर प्रकाश डाला।

तृतीय सत्र में रिपोर्टिंग में हुई गलतियों में सुधार एवं फोटो लेने वीडियो बनाने आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया साथ ही हमारे अब तक के संस्कार केंद्र संचालन में जिन शिक्षिकाओं ने बहुत अच्छा किया और जिनका सहयोग बहुत अच्छा रहा उन सभी बहनों को परमार्थम की ओर से भाई साहब द्वारा उपहार दिए गए एवं श्री कृष्ण मुरारी जी को भी सोल प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया इसी प्रकार भाई साहब ने पूरी टीम का उत्साहवर्धन किया और अंत में कल्याण मंत्र के साथ बैठक का समापन किया गया।

19 फरवरी 2023 को श्रीमान ब्रजकिशोर जी भाई साहब के सानिध्य में संपन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *